उपाय

प्रत्येक सोमवार को सूर्यास्त के समय शिवलिंग पर 50gm शुद्ध सरसों का तेल में 5बूंद मोगरे के इतर की डाले फिर शिवलिंग पर चढ़ाएं उसके बाद एक साबुत जायफल अर्पित करें और मनोकामना पूर्ण हेतु प्रार्थना करें महाकाल शिव से एकादश रुद्र मंत्र का 1घंटे जप करे 21सोमवार करना है राहु दोष के निवारण हेतु …

दुर्गा सप्तशती चमत्कार नहीं एक वरदान है

दुर्गा सप्तशती चमत्कार नहीं एक वरदान है जाने दुर्गा सप्तशती पाठ के चमत्कार====================दुर्गा सप्तशती एक ऐसा वरदान है, एक ऐसा प्रसाद है, जो भी प्राणी इसे ग्रहण कर लेता है। वह प्राणी धन्य हो जाता है। जैसे मछली का जीवन पानी में होता है, जैसे एक वृक्ष का जीवन उसके बीज में होता है, वैसे …

शारदीय नवरात्रि

👉शारदीय नवरात्रि में माँ की उपासना के लिये दुर्गा सप्तशती…अनुष्ठान विधि….. दुर्गा सप्तशती के अध्याय पाठन से संकल्प अनुसार कामनापूर्ति 1- प्रथम अध्याय- हर प्रकार की चिंता मिटाने के लिए। 2- द्वितीय अध्याय- मुकदमा झगडा आदि में विजय पाने के लिए। 3- तृतीय अध्याय- शत्रु से छुटकारा पाने के लिये।4- चतुर्थ अध्याय- भक्ति शक्ति तथा …

नवरात्रे 20 22

नवरात्रे 20 22 .अशविन शारदीय नवरात्रे इस तरह से हैं .इस बार माता दुर्गा हाथी के वाहन पर सवार होकर आ रही हैं .नवरात्रों में कलश स्थापना का समय सुबह सूर्योदय से लेकर शाम को 04: 30 Pm तक है . तारीख – दिन – तिथि – नवरात्रे – देवी . ( 1 ) 26 …

प्रदोष व्रत की पूजा विधि

🕉️ प्रदोष व्रत की पूजा विधि🕉️ 🪦प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित एक महत्वपूर्ण व्रत है जो की हर माह की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को किया जाता है और इसकी पूजा प्रदोष काल में ही की जाती है। प्रदोष काल का अर्थ है सूर्यास्त के बाद रात्रि का प्रथम पहर, …

पितृ दोष निवारण पूजा

पितृ दोष निवारण पूजा🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹श्राद्ध पक्ष की तिथियों में लोग अपने अपने पूर्वजों की आत्‍मा की शांति के लिए तर्पण करते है, तर्पण का अर्थ होता है कि, हम अपने पितरों को भूले नहीं है और वे हमारे लिए सदैव पूजनीय है ! अगर किसी व्यक्ति की कुंडली मे पितृ दोष है तो, ऐसे व्यक्ति को …

Draw a Line between Rahu and Ketu in Your Chart

Draw a Line between Rahu and Ketu in Your Chart. Now observe the following:- 1) If Mars is on one side and Venus on the other side of this Nodal Axis, the natives MARRIED Life would not be smooth and harmonious. If they are on same side, then harmonious.2) If Saturn and Jupiter are on …

पितरों के समान हैं ये 3 वृक्ष, 3 पक्षी, 3 पशु और 3 जलचर

🍃🌾😊 पितरों के समान हैं ये 3 वृक्ष, 3 पक्षी, 3 पशु और 3 जलचर ⭕धर्मशास्त्रों अनुसार पितरों का पितृलोक चंद्रमा के उर्ध्वभाग में माना गया है। दूसरी ओर अग्निहोत्र कर्म से आकाश मंडल के समस्त पक्षी भी तृप्त होते हैं। पक्षियों के लोक को भी पितृलोक कहा जाता है। तीसरी ओर कुछ पितर हमारे …

पितृ स्तोत्र ◆

◆ पितृ स्तोत्र ◆ अर्चितानाममूर्तानां पितृणां दीप्ततेजसाम् ।नमस्यामि सदा तेषां ध्यानिनां दिव्यचक्षुषाम्।। इन्द्रादीनां च नेतारो दक्षमारीचयोस्तथा ।सप्तर्षीणां तथान्येषां तान् नमस्यामि कामदान् ।। मन्वादीनां मुनीन्द्राणां सूर्याचन्द्रमसोस्तथा ।तान् नमस्याम्यहं सर्वान् पितृनप्सूदधावपि ।। नक्षत्राणां ग्रहाणां च वाय्वग्न्योर्नभसस्तथा।द्यावापृथिवोव्योश्च तथा नमस्यामि कृताञ्जलि:।। देवर्षीणां जनितृंश्च सर्वलोकनमस्कृतान्।अक्षय्यस्य सदा दातृन् नमस्येsहं कृताञ्जलि:।। प्रजापते: कश्यपाय सोमाय वरुणाय च ।योगेश्वरेभ्यश्च सदा नमस्यामि कृताञ्जलि:।। नमो गणेभ्य: …

इन बातों को ध्यान रखें-

इन बातों को ध्यान रखें- रात्रि में बर्तन झूठे न रखें ।घर में पोछा लगाते समय पानी में नमक या सेंधा नमक डाल लें ।शयन करते समय सिरहाना पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर रखने से धन व आयु की बढ़ोत्तरी होती है ।भोजन करते वक्त पूर्व की ओर मुंह करके भोजन करने से आयु …